'यूपी में का बा' गाने वाली सिंगर के घर पहुंची पुलिस, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज

बिहार (Behar) की नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) 'यूपी में का बा' गाने वाली भोजपुरी सिंगर को कानपुर देहात (Kanpur Dehat) की अकबरपुर कोतवाली पुलिस (Akbarpur Kotwali Police) ने मंगलवार की रात उनके दिल्ली (Delhi) स्थित घर पर 160 सीआरपीसी की नोटिस दी हैं. तो इसके जवाब में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नेहा की कविता ट्वीट (Tweet) कर यूपी सरकर (UP Government) पर साधा निशाना।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तंज कस्ते हुए ट्विटर पर नेहा की कविता ट्वीट करते हुए लिखा कि,
यूपी में का बा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 22, 2023
यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा
यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा
यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा
यूपी में कारोबार का बंटाधार बा
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा
यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा
यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा
यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा
आपको बता दें कि, कानपुर देहात के मड़ौली गांव (Madauli Village) में मां-बेटी के जिंदा जलने के बाद नेहा सिंह राठौर ने अपने फेसबुक (Facebook), यूटूब चैनल (Youtube Channel) और ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) से यूपी में का बा समेत कई गाने पोस्ट कर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा था। अकबरपुर सीओ प्रभात कुमार (CO Prabhat Kumar) ने बताते हुए कहा कि, नेहा सिंह राठौर के खिलाफ विभिन्न ट्वीट व मौखिक शिकायतें मिली थींं कि, नेहा के गानों से समाज में भेदभाव व वैमनस्यता फैल रही है। जिसके बाद कानपुर देहात पुलिस की एक टीम ने दिल्ली जाकर नेहा सिंह राठौर को नोटिस को थमाया था।